।। नमो लोए सव्वसाहूणं ।।
मतलब जघन्य 2 हज़ार करोड़ उत्कृष्ट 9 हज़ार करोड़ पंच महाव्रत धरी साधु संतों को नमस्कार
नमो लोए सव्वसाहूणं की महिमा/कब बोले?
जब आपको गर्मी/ सर्दी विचलित करे तब अपने साधु संतों को याद कर लेना की वह कैसे सर्दी /गर्मी सहते हुए जीवन जीते हे ,आपको जरूर सहन शक्ति मिलेगी,तो कहना
।। नमो लोए सव्वसाहूणं ।।
जब आप भोजन करने बेठो तो ठंडा,रुख,स्वादहीन, भोजन देखकर गुस्सा हो जाते हो तब अपने पंच महाव्रत धरी साधु संतों को याद कर लेना की वह कितनी दूर दूर से गोचरी लाते हे,सिमित पात्रों में भोजन एक दूसरे में मिक्स हो जाता है और स्थानक पहुंचते पहुंचते ठंडा हो जाता है,आप भविष्य में कभी भी भोजन पर गुस्सा नही करोगे। तो कहना
।। नमो लोए सव्वसाहूणं ।।
जब हम सामायिक में 1-2 घंटे में परेशान हो जाते हे तब अपने त्यागी साधु संतों को देखना जिन्होंने जीवन भर की सामायिक ले ली है । आप को बहुत बल मिलेगा ,तो कहना
।। नमो लोए सव्वसाहूणं ।।
जब आपको थोड़ी दूर पेदल चलने के लिए या साधु साध्वी के विहार के लिए कहा जाता है तो आप कई बहाने लगाते हो लेकिन उस पल उन महापुरषो को याद कर लेना जिन्होंने जीवन भर पैदल विहार का नियम लिया है और सर्दी/गर्मी सहन करते हुए निरन्तर विहार कर रहे हे ,आपको शक्ति एवं ऊर्जा मिलेगी,तो कहना
।। नमो लोए सव्वसाहूणं ।।
कहने का मतलब यही है कि जब भी आपको कोई भी सांसारिक तनाव,परेशानी सताये तो एक बार अपने पंच महाव्रत धारी साधु साध्वी की दिनचर्या देख लेना आपको सारी परेशानी,तनाव एवं चुनोतियो को सहन करने एवं उन्हें जितने का बल जरूर मिलेगा।
।। नमो लोए सव्वसाहूणं ।।
Tuesday, December 26, 2017
।। नमो लोए सव्वसाहूणं ।। का अर्थ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment