जम्मू-कश्मीर में आज टाडा कोर्ट ने आतंकी यासीन मलिक पर वायुसेना के अॉफिसर रवि खन्ना और 3 अन्य वायुसेना कर्मियो कि सन् 1990 में हुई हत्या के आरोप में मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत पाए हैं।
बहुत कम भारतीयों… अधिक को पता है कि यासीन मलिक ने उस निर्दोष अफसर के सीने में 27 गोलियां मारी थी और पूरी AK47 की मैगजीन खाली कर दी थी।
मारने के बाद इसने मोटरसाइकिल से हंसते हुए लाश के चक्कर लगाए और किसी को पास फटकने नहीं दिया। ऊपर से यासीन मलिक ने टीवी पर छाती ठोक कर कहा कि उसने वायुसेना के अफसर और हिंदुओं को मारा है।
30 साल तक यह हत्यारा आजाद घूमता रहा और बिशेष बात है कि इसको वार्ता हेतू कांग्रेस के नपुंसक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 2006 में बुलाया था।
पर काल की अपनी गति हैं और वह संतुलन बना ही देता है।
No comments:
Post a Comment