Showing posts with label डाक्टर प्रियंका रेड्डी. Show all posts
Showing posts with label डाक्टर प्रियंका रेड्डी. Show all posts

Saturday, November 30, 2019

डाक्टर प्रियंका रेड्डी

डाक्टर प्रियंका रेड्डी ने कल रात अपने घर फोन करके बताया कि उनकी स्कूटी शमसाबाद, हैदराबाद में पंक्चर हो गई है... यह क्षेत्र अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र है...  वह घबराई हुईं थीं.... उन्होंने अपनी बहन को बताया कि कुछ लोग मदद करने के नाम पर उसकी स्कूटी ले कर.. पंचर ठीक कराने के बहाने उसे कहीं ले जाना चाह रहे हैं... आस पास काफी संदिग्ध लोग इकट्ठे हो रहे हैं... बहन ने डाक्टर प्रियंका से कहा कि वह निकट स्थित टोल बूथ पर जाकर खुद को बचाये... और वह कुछ संबंधियों को लेकर घटना स्थल की ओर दौड़ीं, परंतु....

जब संबंधी उक्त स्थान पर पहुँचे तो वहां से डाक्टर प्रियंका रेड्डी गायब थीं और उनका फोन स्वीच ऑफ आ रहा था ...
            अगले दिन प्रातः उसी क्षेत्र के सुनसान इलाके शादनगर में डाक्टर प्रियंका रेड्डी का जला हुआ शव मिला... पोस्टमार्टम से पता चला कि ज़िंदा जलाकर मारने से पूर्व डाक्टर प्रियंका रेड्डी के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ था ! सिर्फ बलात्कार ही काफी नहीं... हत्या !... जीवित अवस्था मे पेट्रोल छिड़क कर... ! कितनी दर्दनाक मौत दी गई...डाक्टर प्रियंका को...!!
               शेष कहने और समझने के लिए कुछ नहीं रह जाता है... जैसी की उम्मीद थी... अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है...

मदद करने के बजाये ये स्थिति की गई दिवंगत की 

टारगेट आपकी बहन बेटियां ही  है ।

वह तो चली गई लेकिन आप कब चेतेंगे ?

भारत की मीडिया से वास्तविकता बताने की कोई उम्मीद नही है ....