Showing posts with label दान का महत्व. Show all posts
Showing posts with label दान का महत्व. Show all posts

Wednesday, October 23, 2019

जाने धुले सिक्के व नये नोट ही क्यों दान धर्म के कार्य में चड़ाया जाता है।

अक्सर पूजा या धर्म कार्यों में विद्वान पंडित लोग दक्षिण में, धुले सिक्के व नये नोट ही क्यों चड़ावे के लिऐ केहेते है!
जानते है क्यों?🤔

जवाब है!
नोट गिनते समय ज़्यादातर लोग थूक🤤 का इस्तेमाल करते हैं, ये किसे पता कि किन-किन लोगों का *थूक नोटों* पर लगा हुआ है??
नोट *शराब से लेकर माँस की दुकान* 🥵👺 तक से होकर गुज़रते हैं, इसलिए नोटों को किसी भी धार्मिक कार्यक्रम मे, धर्म के पूजास्थल पर न चढ़ाएँ, ना ही किसी भी पंडे पुजारियों को दे, अन्यथा पाप लगेगा। और अगर देना ही है तो!
पूजास्थलों पर सिर्फ धुले सिक्के, अनाज, फल या कुछ ना होने पर सिर्फ इज्जत सम्मान का पुष्प🌺 भी चढ़ा सकते है।
 

       
*मंदिर व धर्मस्थल के सुद्धी के लिऐ कृपया पुराने नोट या सिक्के ना चढ़ाये।*

मंदिर भारत का हृदय है, उसके मान, मर्यादा व सुद्धता का जिम्मा हमें स्वाम लेना चाहिए।  ज्ञान का लाभ उठाइये और पाप कर्म से दूर रहे ||

बाकी सब राम की माया!🙏🏻